बागबेड़ा बडौदा घाट स्थित खरकाई नदी एवं कुसुम घाट का साफ सफाई करवाए।

छठ पर्व को मध्यनजर रखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो एवं स्थानीय मुखिया जमुना हांसदा सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने मजदूरों से बागबेड़ा बडौदा घाट स्थित खरकाई नदी एवं कुसुम घाट का साफ सफाई करवाए। इस दौरान सुबह बेला में स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो एवं स्थानीय मुखिया जमुना हांसदा, सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने देखरेख में मजदूरों से नदी के किनारे सारे कचरे को निकलवा कर साफ सफाई करवाए। ताकि छठव्रतदारियों को छठ करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। शेष बचे घाटो का भी साफ सफाई जारी रहेगा।
इस मौके पर स्थानीय मुखिया जमुना हांसदा,पंचायत समिति सदस्य सुशील यादव, मनीषा, सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य रूपा, समाजसेवी इंद्रजीत सिंह, अजीत सिंहा, मुन्ना सिंह सहित कई लोगों उपस्थित थे।mute kr

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This