दुकानों में लगी भीषण आग, 3 की मौत

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में एक बाजार की कुछ दुकानों में लगी भीषण आग से निकली जहरीली गैसों के कारण कथित तौर पर दम घुटने से छह साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर केंदुआ बाजार में सोमवार रात साढ़े नौ बजे की है।

buzz4ai

आग एक इमारत में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान में लगी, जो ऊपरी मंजिल तक फैल गई। इसी मंजिल पर दुकान के मालिक सुभाष गुप्ता परिवार के साथ रहते थे।हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सुभाष की मां उमा देवी (70), बहन प्रियंका गुप्ता (37) और बेटी सौम्या गुप्ता उर्फ मौली (6) के रूप में हुई।

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे पुलिस उपाधीक्षक (कानून- व्यवस्था) अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा, ‘‘आग का सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच की जा रही है।’’पुलिस को संदेह है कि संभवत: आग शॉर्ट सर्किट या दिवाली उत्सव के लिए जलाये गये दीये के कारण लगी होगी।पुलिस ने बताया कि आग से नजदीक की छह अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ और लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This