दशहरा मेला घूमने पहुंचे सीएम मनोहर

पंचकूला। पंचकूला के दशहरा मेले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरह दिखने वाला एक व्यक्ति टोपी लगाकर और मुंह पर गमछा बांधकर दर्शकों के बीच घूमता नज़र आ रहा है। यह वीडियो देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि मुख्यमंत्री बिना सुरक्षा के ताम झाम के मेले में बिंदास अंदाज में एक आम आदमी की तरह घूमते दिखाई दे रहें हैं।

buzz4ai

मुख्यमंत्री की तरह दिखने वाला ये शख्स पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित विशाल दशहरा समारोह में घूम रहा है। जिसमें विश्व के सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया था। हालांकि इस बात की पुष्टि हो गई है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही हैं। अभी इस वीडियो की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि इस मौजूदा समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में कई जगह जनसंवाद कर रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं। काबिलेजिक्र है कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा रोडवेज बस में यात्रियों के बीच भी पहुंचे थे और करनाल से चंडीगढ़ तक का सफर किया था।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।