कारोबारी के बेटे से ईडी कर रही पूछताछ, भिलाई के पदुमनगर में दबिश दी

दुर्ग। अब से कुछ देर पहले ईडी ने एक बार दबिश दी है । ईडी के अफसर भिलाई के पदुमनगर स्थित घिंघानी फ़ायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर 4 गाड़ियों में पहुँचे। कुछ देर की पड़ताल और पूछताछ के बाद कुछ अफसर 1 गाड़ी में कारोबारी के बेटे विवेक घिंघानी को लेकर एक टीम रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि वे सभी वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गए हैं।

buzz4ai

भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर कार्यवाही जारी है। इस परिवार का राजधानी के पंडरी रोड पर भी पटाखे की दुकान है। कुछ परिजन रायपुर मे भी निवासरत हैं। अभी इनकी घेरेबंदी की कोई खबर नहीं हैं । धिंगानी के ठिकानों पर ईडी ने बीते महीने भर में दूसरी बार दबिश दी है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरो के लिए बने रहिए JANTASERISHTA.COM पर।

Leave a Comment

Recent Post

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय

Live Cricket Update

You May Like This

सेना के कार्यरत सैनिक हवलदार सूरज राय को झूठा केश में जेल भेजने वाले पुलिसकर्मी हुवे निलंबित…बॉर्डर के सैनिकों के साथ साथ पूर्व सैनिकों में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं त्वरित करवाई प्रसंशनीय