सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवरसिटि के ऑडिटोरियम
में मंगलवार को झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (जेएनएफएफ) का सिने अवॉर्ड समारोह हुआ ।
इसमें राम तेरी गंगा मैली फेम बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी व पद्मश्री मुकुंद नायक फेस्टिवल में शामिल हुए ।
अभिनेत्री मंदाकिनी सोमवार की देर शाम शहर के गोलमुरी स्थित होटल पहुंचीं. समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ . जिसमें मंदाकिनी के फिल्मों के गानो पर छात्रों द्वारा ग्रुप डांस का प्रस्तुति दिया गया .
वहीं, जेएनएफएफ के संस्थापक सह सिने अभिनेता राजू मित्रा अपनी टीम के साथ मंदाकिनी जी का जोरदार स्वागत किया ।