अपराध नियंत्रण को अब 3 दिन थाना प्रभारी करेंगे पैदल गश्त

जमशेदपुर: शहर में से पुलिस ने मुख्य चौक-चौराहों पर पैदल गश्त अभियान शुरू किया है. यह अभियान विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग रोकने, यातायात व्यवस्था को सुगम करने और थाना क्षेत्र में इलाके के बारे में पूरी जानकारी रखने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. सिटी एसपी मुकेश लुनावत ने बताया कि इससे लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी.

buzz4ai

सके तहत शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी थानों में पदस्थापित पदाधिकारी एवं बल के साथ सप्ताह में कम से कम दिन पूर्व निर्धारित मार्ग पर निर्धारित समय के अनुसार पैदल गश्त करेंगे. गश्त के मार्ग का चयन अपराध की प्रवृत्ति, छेड़खानी, अड्डेबाजी, ट्रैफिक की समस्या, अतिक्रमण की समस्या, बाजार या भीड़ वाले स्थान, स्कूल व कॉलेज के आसपास अवैध पार्किंग आदि के आधार पर की जाएगी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर के स्तर से माह में बार प्रतिदिन का रूट चार्ट निर्गत किया जाएगा. अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद या अन्य किसी विभाग की आवश्यकता पड़ने पर उनसे मदद ली जाएगी.
स्टेशन से आठ अवैध हॉकर धराए

टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने स्टेशन और ट्रेनों में औचक जांच अभियान चलाकर आठ अवैध हॉकर को पकड़ा है. केस दर्ज कर सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से वे जुर्माना देकर छूट गए. इधर, को भी अभियान की तैयारी है. महिला बोगी, दिव्यांग बोगी पर चढ़ने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.

More Read

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This