दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बादामपहाड़-बहलदा-टाटा सेक्शन का निरीक्षण किया.

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बादामपहाड़-बहलदा-टाटा सेक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां मिली जिसे दूर करने का निर्देश दिया. जीएम शालीमार से विशेष ट्रेन से शनिवार सुबह टाटानगर पहुंचे, जहां से तमाम अधिकारियों के साथ बादामपहाड़-टाटा रेल मार्ग के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफोर्म नंबर दो पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो आरपीएफ की दो महिला कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. टाटानगर पहुंचने पर रेल जीएम ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गांव का स्टेशन रायरंगपुर और बादामपहाड़ को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जान है. इसके लिए रेलवे की ओर से जोर-शोर से काम किया जा रहा है. बादामपहाड़ में इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. आने वाले एक साल के भीतर यह दोनों स्टेशन एक नए लुक में नजर आएगा. उन्होंने बताया कि इन स्टेशनों में जो यात्री सुविधाएं हैं उसका भी निरीक्षण किया गया है और जो खामियां पाई गई है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है. इस रूट में एक नया क्रॉसिंग स्टेशन और एक एडिशनल लूप लाइन आ रही है जिसका निरीक्षण किया गया है. जीएम एके मिश्रा ने बताया कि टाटा-बादामपहाड़ सेक्शन में चलने वाली तीन नई ट्रेनों का परिचालन 21 नवंबर से शुरू हो जाएगा.।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This