बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगे एल्विश यादव और मनीषा

वास्तविकता पर आधारित भारतीय टेलीविजन धारावाहिक “बिग बॉस” की चर्चा चारों ओर हो रही है। जब से यह रियलिटी शो शुरू हुआ है तभी से इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में हैं। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिर्फ और सिर्फ बिग बॉस की ही बात की जा रही है। वहीं अब शो से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन यकीनन बिग बॉस लवर्स खुशी से उछल पड़ेंगे। तो फिर देर किस बात की, आइए आपको बिग बॉस से जुड़ी वो खुशखबरी सुनाते हैं।

buzz4ai

एल्विश यादव और मनीषा बनेंगे बिग बॉस 17 का हिस्सा

जहां एक तरफ बिग बॉस के घर में माहौल बेहद गरम चल रहा है, वहीं खबरें हैं कि अब घर में एल्विश यादव और मनीषा रानी की एंट्री होने जा रही है। जी हां! ये बात सच है। एल्विश यादव और मनीषा रानी बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगे, लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट है।

एल्विश यादव और मनीषा रानी को तो आप जानते ही होंगे, दोनों “बिग बॉस ओटीटी” के दूसरे सीजन में नजर आए थे, वहीं एल्विश यादव ने तो बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। एल्विश और मनीषा के बीच बेहद ही अच्छी दोस्ती थी और अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों “बिग बॉस 17” में आ रहें हैं।

एल्विश यादव और मनीषा रानी “बिग बॉस 17” का हिस्सा बन रहें हैं, लेकिन ट्विस्ट यह है कि ये दोनों बतौर मेहमान बिग बॉस में नजर आएंगे। यदि आप सोच रहें हैं कि एल्विश और मनीषा बतौर कंटेस्टेंट्स घर में एंट्री कर रहें हैं तो ऐसा नहीं है, दोनों गेस्ट के रूप में सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करते नजर आएंगे। खबरें हैं एल्विश अपने शो “टेम्पटेशन आइलैंड” को प्रमोट करने बिग बॉस हाउस में आ रहें हैं, वहीं मनीषा रानी उन्हें ज्वाइन करने वाली हैं। ऐसे में एक बार फिर फैंस अपने चहीते स्टार को बिग बॉस हाउस में देख सकेंगे।

“बिग बॉस ओटीटी” के घर में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के बीच एक बेहद ही खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी। वहीं शो खत्म होने के बाद हाल ही में एल्विश यादव और मनीषा रानी ने पहली बार एकसाथ स्क्रीन शेयर किया था। दोनों म्यूजिक वीडियो “बोलेरो” में नजर आए थे, जो सुपरहिट हुआ था।

 

 

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This