जमशेदपुर :1 नवंबर 2023 को ऑल झारखण्ड तेलुगु समाजम की ओर से केंद्रीय कार्यालय कदमा में आंध्रा दिवस बनाया गया है अध्यक्ष वाई ईश्वर राव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजम के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने कहा 19 अक्टूबर 1952 को पोट्टी श्रीरामलू ने अलग आंध्र प्रदेश की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए थे अनशन के 58 वे दिन में अपने उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी तब तत्काल प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू ने संसद भवन में मद्रास प्रदेश से आंध्र प्रदेश को अलग करने की घोषणा की और आज ही के दिन 1 नवंबर 1954 को आंध्र प्रदेश का गठन किया गया है इसलिए आज के दिन देश के सभी राज्यों में आंध्रा दिवस मनाया जाता है इन्होंने सभी तेलुगू वासियो से आह्वान किया कि पुट्टी श्रीरामलू के सपना को साकार करने के लिए विश्व के सभी तेलुगू वासियो को उनके बताए रास्ते पर चलकर तेलुगू समाज को मजबूत करें ताकि आने वाला समय में तेलुगु समाज को पूरे विश्व में अलग पहचान बना सके इस उपलक्ष पर सभापति यम बी सुब्रह्मण्यम जी ने कहा पोट्टी श्रीरामलू के आंदोलन के कारण जब भाषा के आधार पर राज्यों का गठन हुआ तो आंध्रा प्रदेश को भारत का पहला राज्य घोषित किया गया ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान को नहीं बोलना चाहिए और उन्होंने कहा कि आंध्र आंध्र प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी तेलुगू वासियो को जाति के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए समाजम के महासचिव एल नागेश्वर राव ने सभी तेलुगुवासियों से अनुरोध किया कि एक मंच पर आकर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए और तेलुगुवासीयो को अंतिम व्यक्ति तक विकास के कारण पहुंचाने के लिए ऑल झारखण्ड तेलुगु समाजम का गठन किया गया है इस उपलक्ष पर समाजम के प्रवक्ता यस प्रसाद राव ने कहा स्वतंत्रता सेनानी श्री रामलू ने तेलुगू वासियो के विकास के लिए आंदोलन कर आंध्र प्रदेश का गठन करवाया इनके बदौलत पूरे विश्व में तेलुगू वासियो का एक अलग पहचान बना है ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को मैं शत-शत नमन करता हूं कार्यक्रम को जानकी राम, शेखर राव, यस प्रसाद राव, यम जगदीश राव, यम ईश्वर राव, काली प्रसाद, नागेश चौधरी, जोगिंदर राव, कमल कुमार, कृष्ण राव, विजय कुमार, सतीश राव, आदि ने संबोधित किया