कौमी मिल्लत के सुपरस्टार बने पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान

लखीसराय। जिले भर में कौमी मिल्लत एवं सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में खगौर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं अकलियत युवा तुर्क नेता मोहम्मद इरफान हमेशा जिले भर में सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी क्रम में बीते मंगलवार की रात्रि किउल धर्मशाला संयुक्त दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के पश्चात आयोजित खिचड़ी महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

buzz4ai

जिसमें पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान स्वयं मां दुर्गा स्थान पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ खिचड़ी महाप्रसाद का ग्रहण किया। इस दौरान समाजसेवी शैलेंद्र कुमार उर्फ गब्बर सिंह ,रवि मिश्रा, मुरारी राम, दिनेश चंद्रवंशी ,विकास कुमार , कृष्णा रजक , सुरेंद्र मिश्रा सहित भारी संख्या में श्रद्धालू गण मौजूद थे। गौरतलब हो कि पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान छठ जैसे महापर्व के अवसर पर भी स्वयं छठ व्रत के लिए छठ घाटों का साफ-सफाई एवं निर्माण के कार्य करवाते हैं । इसके पूर्व खासकर गरीबों के हर सुख -दुख एवं कोरोना जैसे लाकडान अवधि में भी अपनी जान हथेली पर रखकर रमजान के मौके पर उन्होंने लोगों को मानवीय सहायता दी । शायद इनके वार्ताओं से समाज के तमाम वर्गों में काफी सुकून एवं खुशी महसूस किया जाता है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This