मंगलभवन के पीछे जुआरियों ने बनाया था अड्डा, 13 गिरफ्तार

धमतरी। धमतरी पुलिस ने एक जुआ फड़ में दबिश देकर 13 जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 63 हजार पांच सौ रूपये नगद और ताशपत्ती बरामद किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

buzz4ai

बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के मराठापारा मंगलभवन के पीछे कुछ लोगों के द्वारा ताशपत्ती से जुआ खेलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। इस दौरान जुआ खेल रहे 13 जुआरी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शहर के अलग अलग वार्डो के रहने वाले हैं और सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि शहर में जुआ को लेकर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।