विधानसभा आम चुनाव 2023 33 निर्वाचन जिलों में ईवीएम-वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन 2-3 नवम्बर को

जयपुर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत प्रदेश के 33 निर्वाचन जिलों के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी का प्रथम रेंडमाइजेशन 2-3 नवम्बर 2023 को किया जाएगा।

buzz4ai

उन्होंने बताया कि बीस प्रतिशत रिजर्व सहित 120 प्रतिशत बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और तीस प्रतिशत रिजर्व सहित 130 प्रतिशत वीवीपीएटी यूनिट का रेंडमाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन संबधित जिला मुख्यालयों में किया जाएगा, इसके बाद ईवीएम-वीवीपेट विधानसभा क्षेत्रवार रिटर्निंग अधिकारी को आवंटित कर दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा जिलों में 2 नवम्बर 2023 को शाम 5 बजे और अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद एवं उदयपुर जिलों में 3 नवम्बर 2023 को शाम 5 बजे तक प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.