जमशेदपुर से श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड़ के दर्शन के लिए 150 सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

जमशेदपुर: आज टाटानगर रेलवे स्टेशन से 150 सिख श्रद्धालुओं का जत्था महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब नादेड़ के लिए रवाना हुआ। जत्था भगत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष कर्मजीत सिंह कम्मे के नेतृत्व में रवाना हुआ एवं इस दौरान कोशिश संस्था के सदस्य गण भी उपस्थित रहे।

buzz4ai

श्री हजूर साहिब नादेड़ गुरूद्वारा के दर्शन के लिए पहली बार महाराष्ट्र जा रहे जमशेदपुर के श्रद्धालु जन काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि यह गुरु नानक देव जी की कृपा का फल है कि उन्हें नांदेड़ महाराष्ट्र जाने का मौका मिला है।

जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी एवं कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने श्रद्धालुओं के सुखद और मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी व श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा नांदेड़ के दिव्य दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं के सकुशल वापसी की कामना की।

इस दौरान, बातचीत के क्रम में कर्मजीत सिंह कम्मे ने बताया कि श्रद्धालुओं का यह जत्था ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के दर्शन कर 1 नवंबर को वापसी करेगी।

इस अवसर पर राजेश सिंह बम, भगवान सिंह, त्रिदेव सिंह, परविंदर सिंह, हनी परिहार, सुरजीत सिंह, बंटी सिंह, कुणाल शर्मा, अमित, कंचन सिंह एवं अन्य शहरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.