मुंबई : 15 अक्टूबर से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि खत्म हो गई है और आज देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया गया। शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन मां दुर्गा की विदाई हो गई। इस मौके पर मुखर्जी परिवार के नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में सिन्दूर खेला गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी तनीषा मुखर्जी ने सिंदूर लगाया, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विजयदशमी के मौके पर रानी मुखर्जी, तनीषा मुखर्जी समेत कई सेलेब्स ने मुंबई के दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा को विदाई दी और बंगाली रीति-रिवाज के साथ सिन्दूर होली खेली. इस मौके पर रानी और तनीषा मुखर्जी पारंपरिक बंगाली पोशाक में नजर आईं.इस दौरान एक्ट्रेस ने ना सिर्फ सिन्दूर खेला बल्कि ढाक की धुन पर डांस भी किया। ब्राउन कलर और गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में रानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने अपने बाल खुले रखे और माथे पर लाल बिंदी, कानों में सोने की बालियां और गले में सोने का नेकपीस पहना था।
इस मौके पर इशिता दत्ता और एक्टर वत्सल सेठ भी दुर्गा पंडाल में सिन्दूर खेला में शामिल हुए. इस दौरान एक्ट्रेस लाल और सफेद रंग की बंगाली साड़ी में नजर आईं तो वहीं वत्सल नीले रंग के कुर्ता पायजामा में नजर आए। दोनों चेहरे पर सिन्दूर लगाए नजर आ रहे हैं। मां बनने के बाद इशिता ने पहली बार सिन्दूर खेला जो उनके लिए बेहद खास था।