सरगुजा आईजी ने किया बार्डर एरिया के चेकपोस्ट का निरीक्षण

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों के चेकपोस्ट पर जायजा लेने पहुंचे सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन दौरा किया. बाइक पर सवार होकर उन्होंने अति संवेदनशील घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग, बंदरचुआ, भूताही मोड़, चुनचुना, पुंदाग भी पहुंचे. इस दौरान नक्सल क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे जवानों का उन्होंने हौसला अफजाई किया. इस दौरान कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह भी मौजूद रहे.

buzz4ai

बलरामपुर में दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में चुनाव से पहले सरगुजा आईजी अंकित गर्ग जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों चेकपोस्ट और नाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. अंबिकापुर बलरामपुर बॉर्डर से लगे नाका प्वाइंट में तैनात जवानों से उन्होंने मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा एवं ड्यूटी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. आईजी ने थाना सामरी अंतर्गत झारखंड बॉर्डर नाका, राजपुर चेकिंग प्वाइंट, कुसमी, कोरंधा, शंकरगढ़ में वाहन चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया.

मंगलवार को सरगुजा आईजी अंकित गर्ग बाइक पर सवार होकर बलरामपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में पहुंचे. पथरीले और दुर्गम रास्तों से होकर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना और पुंदाग से होते हुए झारखंड के बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र का भी आईजी ने दौरा किया. इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवानों को मिठाई खिलाकर सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने हौसला अफजाई किया.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.