ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. 20 अक्टूबर (शुक्रवार) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और एडम जाम्पा रहे. वॉर्नर और मार्श ने शतकीय पारी खेली, वहीं जाम्पा ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.368 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत सधी रही.

buzz4ai

अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के टूटते ही पाकिस्तानी पारी का मोमेंटम बिगड़ गया और उसने लगातार अंतराल में विकेट खोए. पाकिस्तान टीम 45.3 ओवरों में 305 रनों पर ढेर हो गई.पाकिस्तान के लिए ओपनर इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. वहीं दूसरे ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 64 रनों का योगदान दिया. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 46 और सऊद शकील ने 30 रनों की पारी खेली.
लेग-स्पिनर एडम जाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिला.ऑस्ट्रेल‍िया ने मैच में धाकड़ शुरुआत की, डेव‍िड वॉर्नर और बर्थडे बॉय म‍िचेल मार्श ओपन‍िंंग करने के ल‍िए आए, शुरुआत 6 ओवर्स में ही कंगारू टीम ने 37 रन बटोर ल‍िए.

हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने गेंदबाजी के कुछ मौके बनाए. शाहीन थोड़े अनलकी रहे, शादाब खान की जगह मैच में खेल रहे उसमा मीर ने पांचवे ओवर में डेव‍िड वॉर्नर का बेहद आसान कैच छोड़ द‍िया.इस जीवनदान का वॉर्नर ने भपूर फायदा उठाया और मार्श के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी कर डाली. वॉर्नर और मार्श दोनों ने ही अपने-अपने शतक पूरे कर लिए. मार्श ने 108 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के लगाए. मार्श को शाहीन आफरीदी ने आउट किया. मार्श-वॉर्नर के बीच 33.5 ओवरों में 259 रनों की साझेदारी हुई. शाहीन ने मार्श को आउट करने के बाद अगली गेंद पर मैक्सवेल को भी चलता कर दिया.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.