भाजपा सह हिंदूवादी नेता अभय सिंह के रिहाई पर मिले आजसू नेता

भाजपा सह हिंदूवादी नेता अभय सिंह के रिहाई पर मिले आजसू नेता

buzz4ai

आज दिनांक 20 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को पूर्व दिनों में कदमा दंगे के आरोप में जेल में बन्द भाजपा नेता सह हिंदूवादी नेता अभय सिंह से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात कर पुष्प और शाल दे सम्मानित किया साथ ही शहर के ज्वलंत विषयो पर बेवाक और हिंदुत्व के मुद्दो पर मुखर होकर लंबी लड़ाई लड़ने का इतिहास रखने वाले को आजसू पार्टी के केद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने बधाई और शुभकामनाएं दिए , बताते चले की अभय सिंह के जेल जाने के बाद उनके रिहाई के लिए हर आंदोलन में सक्रिय रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और जिला समिति के अध्यक्ष कन्हैया सिंह का सहयोग रहा है , और उनसे मुलाकात करने जेल गेट तक भी पूर्व मंत्री गए और मुलाकात कर उनके साथ रहने और हर आंदोलन में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया था ,उसी कड़ी में आज पुनः उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिए और इस लड़ाई में हर संभव मदद करने को आश्वस्त किया साथ ही सहिस ने कहा की अभय सिंह जी के द्वारा जिस मुखरता के साथ आवाज बुलंद कर लड़ाई को अंजाम दिया जाता है उसमे कही से भी कोई त्रुटि नही है लेकिन वर्तमान सरकार उनके आवाज दबाने के लिए अपनी अथक प्रयास कर झूठे मामले में इतने दिनो तक जबरन जेल में डाल कर रखने का प्रयास किया लेकिन अंततः जीत सत्य की होती है और इस सत्य का परिणाम है की मां भगवती के दरबार में सकुशल हाजिर है ।
मुलाकात में अभय सिंह ने भी आभार व्यक्त करते हुए सभी के प्रति अपनी क्रतिघ्नता व्यक्त करते हुए बताया की हमारे पुरुखो के द्वारा दिखाई गई है की अन्याय सहना नही है अत्याचार होते देखना नही है और इसके विरुद्ध अगर आवाज उठाते हुए जेल जाना पड़े तो फिर से मंजूर है लेकिन इस शहर के प्यार ने मेरे आत्म सम्मान को और मजबूत कर दिया है
मुलाकता के दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, शेखर सहिस, राहुल प्रसाद, सौरभ राहुल समेत अन्य मौजुद रहे ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

दिनांक 17 अप्रैल 2025 (बृहस्पतिवार) को नीतीश कुशवाहा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा साकची जुबली पार्क गोलचक्कर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया।

जद (यू) उलीडीह मंडल के नेताओं ने मानगो अंचलअधिकारी से मुलाकात की. राशन कार्ड के योग्य लाभुकों को राशन मिलने में हो रही समस्या को उठाया, मैया सम्मान योजना के लाभुक होने के लिए पात्रता को सार्वजनिक करने की मांग की.