गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर-मझिआंव मुख्य सड़क पर सोहगाड़ा-भंडरिया के बीच छटका बांध पर दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (JH14J-0112) पर पलामू जिले के कोसिआरा बरवाडीह निवासी राम अवतार ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर, शिवकुमार विश्वकर्मा का 19 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार और केतार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुरका गांव निवासी पंकु ठाकुर मोहम्मदगंज की ओर से मोखापी जा रहे थे। मोटरसाइकिल (JH14J–7542) पर सवार कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चचररिया गांव निवासी छोटू उपाध्याय का पुत्र गोलू कुमार व अमरेश मिस्त्री का पुत्र रजनीश कुमार अपने घर से मोहम्मदगंज की ओर जा रहे थे। इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तेज गति से जा रहे थे। इसके कारण दुर्घटना हुई है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई। निजी वाहन से इलाज के लिए माझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना में 25 वर्षीय मुकेश कुमार, 19 वर्षीय बॉबी कुमार, रजनीश कुमार व गोलू कुमार उपाध्याय को गंभीर चोट लगी है। पंकू कुमार ठाकुर को मामुली चोट लगी है। घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा 108 एम्बुलेंस के लिए दर्जनों बार कॉल किया गया। घंटों बीत जाने के बाद 108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।