शातिर ठग गिरफ्तार, 4 बार पहले भी जा चुका है जेल

रांची : अपराध संगठिक गिरोहों समेत कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के धर-पकड़ को लेकर राज्य पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इसी बीच राजधानी रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, अरगोड़ा थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को धर-दबोचा है. पुलिस ने ठग को धुर्वा से गिरफ्तार किया है.

buzz4ai

पहले भी चार बार जेल जा चुका है ठगी
जानकारी के अनुसार. शातिर ठग इससे पहले चार बार जेल जा चुका था बावजूद वह लोगों से ठगी करने से बाज नहीं आ रहा था. वह फेक ऑनलाइन पेमेंट करते हुए दुकानदारों को चूना लगाने का काम करता था. उसने एक जेवर व्यवसायी से ठगी की थी. जेवरात खरीदने के बाद 57 हजार रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा देकर आरोपी ने व्यवसायी से ठगी की थी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी
इधर, इस मामले की जानकारी के बाद अरगोड़ा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उसे आधार पर आरोपी ठगी को धुर्वा से गिरफ्तार किया. ठगी व्यक्ति के साथ पुलिस ने एक अन्य जेवरात खरीदने वाले आरोपी जेवर व्यवसाइ को भी गिरफ्तार किया है.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।