20 अक्टूबर को जगदलपुर और कोंडागांव में अमित शाह की चुनावी सभा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो चुका है। जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। जहां एक ओर कांग्रेस पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर भाजपा सत्ता वापसी के लिए झटपटा रही है। चुनाव को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे। वे पूर्व सीएम रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान में राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया।

buzz4ai

जिसके बाद अब फिर 20 अक्टूबर को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वे बस्तर संभाग के जगदलपुर और कोंडागांव का दौरान करेंगे। जिसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर अब तैयारियां की जा रही है। आपको बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में पहले चरणों पर 7 नवंबर को मतदान होगा। जिसके बाद दूसरे चरणों पर 60 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.