जमशेदपुर अपराध पुलिस को मुर्शिदाबाद के ब्राउन शुगर माफिया की तलाश

झारखण्ड: पुलिस को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के लाला गोला निवासी मोंगला की तलाश है. मोंगला ही कोल्हान में ब्राउन शुगर का मुख्य आपूर्ति कर्ता है. वह पहले आदित्यपुर में रहता था. लेकिन इस धंधे में आने के बाद उसने आदित्यपुर को छोड़कर मुर्शिदाबाद में जाकर पनाह ले ली.
उसकी ससुराल आदित्यपुर में ही है. उसका नाम हाल के दिनों में पकड़े गए ड्रग पैडलर से पूछताछ में सामने आया है. पुलिस को जो सूचना मिली है, उसमें पता चला है कि मोंगला आठ साल से कोल्हान में ब्राउन शुगर की आपूर्ति कर रहा है. वह पहले आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में रहता था. उसने ही कोल्हान में नशे का यह जहर घोला है. उसके बाद जब लगातार आपूर्ति करने लगा तो मुर्शिदाबाद में पनाह ले ली. एक आकलन के अनुसार, हर हफ्ते वह पैडलर को दो करोड़ का ब्राउन शुगर बेचता है. मुर्शिदाबाद में अलग-अलग डीलरों से उसका सम्पर्क है और अपने इसी सम्पर्क के माध्यम से वह उनसे माल लेकर जमशेदपुर के विभिन्न थोक विक्रेताओं तक ब्राउन शुगर बेचता है.
टीम का किया गया गठन

buzz4ai

मोंगला और उसके नेटवर्क के बारे में पश्चिम बंगाल की पुलिस को सूचना दी गई है. इधर, जमशेदपुर में भी पुलिस की एक टीम का गठन किया गया है, जो उसके रिश्तेदारों से मोंगला के बारे में पूछताछ करेगी. अब भी वह जमशेदपुर और आदित्यपुर के ड्रग कारोबारियों का मुख्य सम्पर्क सूत्र बना हुआ है.
आदित्यपुर में था ठिकाना
वर्तमान में मुर्शिदाबाद ही कोल्हान में ब्राउन शुगर का मुख्य ठिकाना बना हुआ है. मोंगला द्वारा दिखाए गए राह पर ही आदित्यपुर की कुछ महिला डीलरों ने मुर्शिदाबाद की राह चुनी और वे लोग सीधे जाकर वहां से ब्राउन शुगर ला रही हैं. आपूर्ति का यही नेटवर्क कोल्हान में ब्राउन शुगर का जहर घोल रहा है.
पुलिस को कुछ नाम मिले हैं, उसपर कार्रवाई हो रही है. हाल के दिनो में कई पैडलर पकड़े गए हैं. ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है. इसके लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है. जल्द ही कई बड़े डीलर जेल जाएंगे. – किशोर कौशल, एसएसपी

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.