पटना वृद्ध की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

बिहार :थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी वृद्ध नगीना चौहान की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार आरोपित केवटलिया निवासी प्रशांत राय का पुत्र मंटू शाही उर्फ मंटू राय है.

buzz4ai

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल ने बताया कि एक अक्टूबर से वृद्ध नगीना चौहान लापता था. जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिलने पर पांच अक्टूबर को अपहरण की केस करायी थी. दरौली के टोका के समीप सरयू नदी में उपलाता शव मिला.

मृतक की पहचान अमरपुर निवासी नगीना चौहान के रूप में की गई थी. पुलिस अनुसंधान के दौरान पता चला कि चार लाख रुपये में वृद्ध नगीना चौहान ने केवटलिया निवासी स्व. पहवारी राय के पुत्र प्रशांत राय को दी थी. आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने पिता प्रशांत राय व अन्य के साथ रुपये गबन व साक्ष्य छुपाने के लिए वृद्ध की हत्या कर शव को सरयू नदी में फेंक दिया था. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.