*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम*
*प्रेस विज्ञप्ति- 1333/2023*
*12 अक्टूबर 2023*
*जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा शहरी क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडालों का किया गया निरीक्षण*
*सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सीसीटीवी, प्रवेश/ निकास द्वार, तय विसर्जन रूट, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त पंडाल, अग्निशामक, अस्थाई शौचालय, यातायात व्यवस्था, पार्किंग आदि को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में पंडालों के सुरक्षा मानकों को लेकर सभी पूजा समितियों एवं मौके पर मौजूद आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिले के वरीय पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार संपन्न हो इसे लेकर जिलेवासियों से भी सहयोग की अपील की ।
जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा परसुडीह, गोलपहाड़ी, रेलवे कॉलोनी, बर्मामाइंस स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल एवं बंगाली दुर्गा पूजा समिति पंड़ाल, टूइलाडुंगरी, टिनप्लेट, टेल्को, बिरसानगर, सिदगोड़ा, काशीडीह में बने पूजा पंडालों का निरी7ण किया गया । इस दौरान उन्होने सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनिवार्य रूप से पूजा पंडालों में सीसीटीवी का अधिष्ठान, सभी पंडालों में प्रवेश व निकास द्वार, महिलाओं के लिए अलग कतार बनाने तथा बड़े पंडालों में इमरजेंसी गेट बनाने, विसर्जन रूट में किसी भी प्रकार से विचलन नहीं करने, पंडाल परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा प्लास्टिक मुक्त त्यौहार बनाने का निर्देश दिया । आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक की पर्याप्त व्यवस्था, बालू, पानी की व्यवस्था रखने हेतु निदेशित किया गया । साथ ही पंडालों के आसपास श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अस्थाई शौचालय, पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया । सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बर्मामाइंस के आयोजकों ने पंडाल एवं श्रद्धालुओं के इंस्योरेंस किए जाने की बात बताई जिसपर जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर की तथा अन्य पूजा समितियों को भी प्रोत्साहित करने की बात कही ।
*बिना वैध सर्टिफिकेट एवं फिटनेस सर्टिफिकेट झूला, तारामाची नहीं लगायें, अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का निर्देश*
जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा पंडाल परसर में किसी भी प्रकार से बिना अनुमति के झूला, तारामाची आदि नहीं लगाया जाए । उन्होने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम को निदेशित किया कि कोई पूजा समिति अगर झूला, तारामाची आदि लगाते हों तो वैध सर्टिफिकेट की जांच कर लें साथ ही फिटनेस प्रमाण पत्र की भी जांच करें । गोलपहाड़ी स्थित पूजा पंडाल परिसर में मिट्टी जमा पाया गया जिसे लेकर पूजा समिति के साथ समन्वय स्थापित करते हुए हटाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया । आम बगान स्थित पूजा पंडाल परिसर में पार्किंग किए गए ट्रक एवं बसों को हटाने का निर्देश डीटीओ एवं डीएसपी ट्रैफिक को निदेशित किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार से अश्लिल गानों को नहीं बजाने, अग्निशामक एवं विद्युत विभाग से एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया । जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, जिलावासियों से भी परस्पर सहयोग अपेक्षित है ।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी श्री सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपू कुमार, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री अनिमेष गुप्ता, बिद्युत विभाग, अग्निशमन व सुरक्षा व विधि व्यवस्था से जुड़े अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे ।