सिर्फ 15 मिनट में तैयार करें बेहद स्वादिष्ट ‘मोल्टन चॉकोलेट एन्ड पीनट बट्टर लावा केक

तैयारी का समय:-16 से 20 मिनट

buzz4ai

खाना पकाने के समय:- 11 से 15 मिनट

सर्विंग्स:- 4

खाना पकाने का स्तर:- निम्न आँच

स्वाद:- मीठा

सामग्री:-

डार्क चॉकलेट तुकडे किये हुए 125 ग्राम

पीनट बटर 8 बड़े चम्मच

मैदा 1/2(आधा कप)

मक्खन 1/2(आधा कप)

अंडे 4

पिसी हुई चीनी 6 बड़े चम्मच

कोको पावडर 1 बड़ा चमचा

बेकिंग पावडर 1/2(आधा छोटा चम्मच)

बनाने की विधि:-

*ऑवन को 180 डिग्री सेल्सियस तक गरम करें। चॉकोलेट के तुकडे एक बाउल में डालें। उसमें मक्खन डालकर माय्क्रोवेव में हाई पर एक मिनट तक रख कर पिघालें।

*ऑवन से बाहर निकालकर अच्छी तरह मिलाएँ। फिर समान तापमान तक ठंडा होने दें।

*एक दूसरे बाउल में अन्डे तोडकर डालें, उसमें पीसी चीनी डालकर हॅन्ड ब्लेन्डर से फेंटें जब तक एक चिकना मिश्रण तैयार हो।

*अब उसमें कोको पावडर, बेकिंग पावडर और मैदा साथ में छानकर डालें। फिर पिघला चॉकोलेट डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए एक चिकना घोल तैयार करें।

*इस घोल को आठ सिलिकॉन कप केक सांचों में आधा भरें। फिर हर सांचे में एक बड़ा चममच पीनट बट्टर डालें और उसके उपर थोडा और चॉकोलेट का घोल डालें।

*ध्यान रहें कि सांचों में घोल उपर तक ना भरें।

*सांचों को गरम ऑवन में रखें और आठ से दस मिनट तक बेक करें। ऑवन से बाहर निकालें, ठंडा होने दें फिर सांचों से बाहर निकालकर परोसें।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।