सरायकेला खरसावां में अवैध दारू माफिया पर उत्पाद विभाग का कहर बरस रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड्रा थाना अंतर्गत बिरूडीह में अवैध महुआ भट्टी संचालित किया जा रहा है तत्पश्चात उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. जहां 1500 जावा महुआ को विनस्ट किया. वहीं 50 लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त किया गया है. भट्टी जिस जगह पर बनाई गई थी उस भट्टी को भी आबकारी विभाग द्वारा ध्वज कर दिया गया है. इससे संबंधित अवैध महुआ भट्टी संचालक के विरुद्ध जांच की जा रही है.
