1994 में मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं सुष्मिता बहुत सिंपल लाइफ जीती हैं। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपने घर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। आइए जानते हैं उनका घर कहां है और कितना खास है। सुष्मिता सेन का घर कहां है?
सुष्मिता सेन का घर मुंबई के वर्सोवा में है।
उनके घर के हर हिस्से में अलग-अलग शोपीस लगे हुए हैं, जो बेहद खूबसूरत लगते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अपने बच्चों के साथ इस घर में रहती हैं।
इसे भी पढ़ेः पहली मुलाकात में सलमान को अच्छी नहीं लगी सुष्मिता, ऐसे हुई दोस्ती
सुष्मिता सेन ने घर में करवाया है वुडन वर्क
सुष्मिता सेन ने घर के अलग-अलग हिस्सों में वुडन वर्क करवाया है। इससे घर को वुडन इफेक्ट मिलता है और सिंपल घर भी बहुत क्लासी लगता है। इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने सीलिंग के लिए भी वुडन वर्क का चुनाव किया है।
सुष्मिता सेन अपने घर को ऐसे दिया है खास लुक
सुष्मिता सेन ने अपने घर के फर्नीचर को सिंपल रखा है और घर को सजाने के लिए दीवारों को खास तरीके से तैयार करवाया है। एक्ट्रेस के घर की दीवारों पर तरह-तरह की आकृति बनी है, जो दिखने में बहुत खूबसूरत लगती है
सुष्मिता सेन का बेथरूम
सुष्मिता सेन के घर का बेथरूम भी बेहद खूबसूरत है। बेड के साइड में उन्होंने ने क्लासी लैंप रखा है। इसके अलावा उनके रूम की एक तरफ मिरर लगा हुआ है जो देखने में काफी अच्छा लगता है।
सुष्मिता सेन को पसंद है प्लांट्स
बॉलीवुड के तमाम सितारों की तरह सुष्मिता सेन के घर भी अलग से एक ग्रीन एरिया बना हुआ है। यहां उन्होंने अलग-अलग तरीके के पौधे उगाएं हुए हैं।