झारखण्ड | ट्रक चालक हत्या के मामले में निमियाघाट पुलिस ने चार दिन के भीतर डीजल चोर गिरोह व हत्या के मुख्य सरगना सहित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक शेवरलेट कंपनी की कार व सात मोबाइल भी जब्त किया है. पकड़े गए सभी अपराधी डीजल चोर गिरोह के सदस्य हैं. सभी तोपचांची के रहने वाले हैं.
शाम डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी कर पुलिस ने धनबाद जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र के झंडू महतो, योगेंद्र महतो उर्फ छोटू, असलम हुसैन, रफीक अंसारी, शाहिद अख्तर, सद्दाम अंसारी, शाहरुख अंसारी को गिरफ्तार किया. उनलोगों की निशानदेही पर शेवरलेट कंपनी की कार, एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा व सात मोबाइल बरामद किया है. बताया कि 29 की देर रात निमियाघाट थाना क्षेत्र के तुरीटोला के समीप जीटी रोड किनारे ट्रक खड़ा कर चालक व खलासी गाड़ी में सोए हुए थे. इसी क्रम में अपराधी ट्रक से डीजल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. चालक और खलासी ने विरोध करने पर कहासुनी के दौरान झंडू महतो ने ट्रक चालक राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी संतु प्रजापति को गोली मार दी. इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में उसकी मौत हो गई थी. आरोपियों ने चालक की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.