विषय अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा रानी दुर्गावती जी का 500 हुआ जन्म दिवस मनाया गया आज दिनांक 5 10 2023 इस्ट प्लांट बस्ती मोड समुदायिक भवन में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के द्वारा रानी दुर्गावती जी का 500 हुआ जन्म दिवस मनाया गया कार्यक्रम में रानी दुर्गावती जी के नाम पर केक कटिंग किया गया साथ ही गोंड महिला समिति के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर भी समिति की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा केक कटिंग करवाई गई रानी दुर्गावती एक वीरांगना थी जिनकी शौर्य और सुंदरता का बरवान खुद अकबर बादशाह भी करते थे ऐसी ऐसी वीरांगना जिन्होंने मुगलों को कई बार युद्ध में खदेड़ा और जब आखिरी वक्त आया तो उनके आगे झुकी नहीं बल्कि अपने ही कतार से खुद की जान ले ली पर मुगोलो के हाथ नहीं लगे ऐसी वीरांगना के जन्म दिवस पर केक कटिंग कर मलयार्प किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षता श्री दिनेश साह ने कि और इन सभी का सहयोग से कार्यक्रम को किया जिसमें कि मुख्य संरक्षक रामानंद गोंड हरिनारायण गोंड ,मदन शाह सोहन साह, महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती नीतू कुमारी महासचिव अंबे ठाकुर हीरा देवी निशा कुमारी मंजू देवी शोभा देवी ज्योति कुमारी चंपा देवी पार्वती देवी शांति देवी अंजू देवी कामेश्वर प्रसाद रामेश्वर प्रसाद मुन्ना प्रसाद किशोर शाह नरेश शाह कमल देव प्रसाद शांति देवी सुनीता देवी विद्यावती देवी प्रभावती देवी आदि मौजूद रहे और साथ ही साथ सम्मानित का भी कार्यक्रम रखा गया था जिस्म कीआए हुए प्रेस प्रभारी में से तारकेश्वर गुप्ता गोस्वामी जी राजेश जी सुमन जी और रांची से आए लाल बिहारी शाह को भी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया के बाद समाज के कई महिलाओं पुरुष को भी सम्मानित किया गयाऔर इसके बाद श्री दिनेश साह कहां है कि रानी दुर्गावती जी का 500 वर्ष जो मनाया जा रहा है वह माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रानी दुर्गावती की शहादत दिवस पर ही ऐलान किया था की आने वाले रानी दुर्गावती का जन्म महोत्सव इस बार सारे देश में मनाया जाएगा और उनकी नाम क्या फिल्मी बनाया जाएगा कहां तक रेलवे स्टेशन भी किया जाएगा और एक चांदी की सिक्का भी चलाया जाएगा और मैं सरकार से एक प्रार्थना करता हूं कि अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ कि ओर से कि एक वीरांगना रानी दुर्गावती जी का एक मूर्ति जमशेदपुर के कोई में चौक चौराहा पर लगा दी जाए यह हमारा समाज का कहना है इसके बाद अंत में कार्यक्रम की धन्यवाद देने के लिए श्रीमती अंबे ठाकुर ने धन्यवाद सभी लोगों का किया और कहां की जलपान की व्यवस्था जलपान की व्यवस्था कि गई आए हुए आप सभी जलपान करके ही जाए अंबे ठाकुर ने अंतिम में सभी से रानी रानी दुर्गावती का जोरदार नारा लगाया गया इसके बाद सभा की समाप्ति की गई जय सेवा जय बड़ा देव जय गोंडवाना यह कहा यह हमारे समाज की पहचान है
