जमशेदपुर के परसुडीह सदर अस्पताल में पदस्थापित गृह रक्षकों को पांच माह से कर्तव्य भत्ता नहीं मिला है. इसको लेकर मंगलवार को गृह रक्षक उपायुक्त से मिलने पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपकर कर्तव्य भत्ता भुगतान की मांग की है. गृह रक्षकों ने बताया कि सदर अस्पताल में कुल 42 गृह रक्षक अपनी सेवा दे रहे है. इस गृह रक्षकों को मई माह से कर्तव्य भत्ता नहीं मिला है. भत्ता नहीं मिलने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. घर की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. गृह रक्षकों ने कहा कि अगर उन्हें भत्ता का भुगतान नहीं किया जाता तो वे लोग बाध्य होकर 9 अक्टूबर से अस्पताल परिसर के बाहर आमरण अनशन करेंगे.
