राजस्थान की पसंदीदा नमकीन मठरी

सामग्री :

buzz4ai

मैदा – 500 ग्राम (5 कप)

देशी घी या रिफाइन्ड तेल – 125 ग्राम (आधा कप से थोड़ा सा ज्यादा)

जीरा या अजवायन – एक छोटी चम्मच

नमक – एक छोटी चम्मच या स्वादानुसार

बेकिंग सोडा – 2 पिंच

रिफाइन्ड तेल – तलने के लिये

विधि :

1. मैदा में घी/तेल, नमक और अजवायन डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये, और पानी की सहायता से सख्त आटा गूथ लीजिये।

2. गूथे हुये मैदा को 20 मिनिट के लिये सैट होने के लिये ढक कर रख दीजिये।

3. कढ़ाई में तेल डालकर गरम करने के लिये गैस पर रखें।

4. गूथे हुये मैदा से उगलियों की सहायता से थोड़ा सी मैदा निकालें और गोल करके बेलन से बेलें, इसमें चाकू से 5-6 छेद करदें और प्लेट में रखे, फिर दूसरी मठरी को भी इसी तरीके से तैयार करें।

5. 5- 6 मठरियाँ इसी तरह तैयार कर लें, और अब इन्हैं तेल में डालें, धीमी आग पर तलें। जब तक यह मठरियाँ सिकती हैं तब तक और 5- 6 मठरियाँ बेल कर तैयार करलें।

6. कढ़ाई में मठरियाँ जब ब्राउन हो जाय तब उन्हैं निकाल लें और एक प्लेट में पेपर नैपकिन बिछा कर रखें।

7. अब दूसरी बार बेली हुई मठरियाँ तेल में डाल दें और उसी तरह तलें।

8. ब्राउन होने पर इन्हैं भी निकाल लें, और प्लेट में रखें. इसी तरह सारी मठरियाँ बना कर तैयार कर लीजिये।

9. खस्ता कुरकुरी मठरी तैयार हैं, इन्हैं गरमा गरम चाय के साथ खाइये और बची हुई मठरियों को ठंडा करके एअर टाइट डिब्बे में बन्द करके रख लीजिये, 1 महिने तक कभी भी जब आपकी इच्छा हो निकालिये और खाइये।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.