खाना खाते वक्त न करें ये 5 गलतियां, वरना सेहत हो जाएगी बर्बाद

अक्सर कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वो जितना भी हेल्दी खाना खा लें और सही रूटीन फॉलो कर लें उनकी सेहत ही नहीं बनती है। दरअसल इसके पीछे का कारण आपकी कुछ गलतियां हो सकती है। डायटीशियन लवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खाना खाते वक्त होने वाली उन पांच गलतियों के बारे में बताया है जिसके कारण आपकी सेहत नहीं बनती है। एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर हम जिनता भी हेल्दी खा लो अगर ये कुछ गलतियां बार-बार दोहराएंगे तो किसी भी हाल में हम सेहतमंद नहीं रह सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो 5 गलतियां।

buzz4ai

पहली गलती- खाना खाने के वक्त पानी पीना एक्सपर्ट के मुताबिक जब आप खाना खाने के साथ घूंट-घूंट पानी पीते हो तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। पानी पीने से स्लाइवा की सीक्रेशन कम होती है। इससे डाइजेस्टिव ( डाइजेस्टिव हेल्थ को बेहतर करने के टिप्स) जूस आपके पेट में रिलीज नहीं हो पाती है, जिससे न्यूट्रिशन अवशोषित नही हो पाता है। आपने जो कुछ भी खाया होता है वो पेट की लाइनिंग में चिपका रह जाता है, जो म्यूकस का फॉर्मेशन करने लगता है। ये इम्यूनिटी को कमजोर कर सकता है। ऐसे में आप खाना खाने के आधे घंटे पहले या खाना खाने के आधे घंटे बाद ही पानी पिएं।

दूसरी गलती- कच्ची सब्जी का सेवन करना एक्सपर्ट कहती हैं कि खाने के साथ कभी भी कच्ची सब्जी (इस सब्जी को खाने से दूर होती है कोलेस्ट्रॉल की समस्या) जैसे खीरे का सेवन नहीं करना चाहिए। ये एपेटाइजर का काम करता है। खीरे में वॉटर कंटेंट होता है ये बायो केमिकल कंपाउंड होते हैं जो डाइजेशन में बाधा बनते हैं इससे आपको एसिडिटी की शिकायत हो सकती है। तीसरी गलती- खाने के साथ फल का सेवन जब खाने के साथ या खाने के बाद कोई फ्रूट खाते हैं जैसे मैंगो का सेवन करते हैं तो मीठे के कारण फर्मेंटेशन क्रिएट होता है। इससे गुड बैक्टीरिया कम हो जाते हैं और बैड बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं। फर्मेंटेशन की वजह ग्लूकोज बढ़ सकता है। न्यूट्रिशन का अवशोषण भी कम होने लगता है।

चौथी गलती- नेगेटिव मूड में खाना एक्पर्ट कहती है कि जब कभी आप गुस्से में या नेगेटिव इमोशन के साथ खाना खाते हैं तब भी न्यूट्रिशन का अवशोषण कम हो जाता है। ऐसे में हमेशा अच्छे मूड से खाना खाना चाहिए,इससे खाना शरीर में लगता है। पांचवीं गलती- खराब पोस्चर में खाना जब अब अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं,आप बहुत गर्मी में खड़े होकर खाना खाते तो भी न्यूट्रिशन का अवशोषण कम होता है। एक्सपर्ट कहती हैं कि खाने के साथ आपका पोस्चर सही नहीं रहेगा तो इससे भी खाना शरीर में नहीं लगता है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.