मणिपुर में महिलाओं से अमानवीयता पर कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

मणिपुर में महिलाओं से अमानवीयता पर कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध
जमशेदपुर : गोलमुरी प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में रविवार को मणिपुर में महिलाओं से बर्बरता एवं निर्वस्त्र परेड कराने की घटना के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया. साथ ही हनुमान मंदिर में प्रार्थना की गई. इश दौरान सभी कांग्रेस नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे मणिपुर में सबकों सद्बुद्धि प्रदान करें, नफरत खत्म हो तथा भाईचारा कायम हो.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे समेत जिले के सभी वरिष्ठ काग्रेसी शामिल हुए. आनन्द बिहारी दुबे ने कहा कि मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि भाजपा के डबल इंजन सरकार ने मणिपुर के कारगिल योद्ध की पत्नी की रक्षा नहीं कर पायी. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से सैनिक से माफी मांगने की मांग की.

buzz4ai

कार्यक्रम में यह लोग थे शामिल
राज किशोर यादव, अवधेश सिंह, पुनीता चौधरी, रामदरस चौधरी, रजनीश सिंह, सीताराम चौधरी, जितेन्द्र सिंह, संजय यादव, अमर कुमार मिश्र, संजय चौधरी, रौनक दास, कमलेश जी, सलीम खान, राहुल गोस्वामी, नलिनी सिन्हा, अशोक सिंह, शशी सिन्हा, अशोक सिंह क्रांतिकारी, राजेश चौधरी, अरुण त्रिपाठी, हरिहर प्रसाद, अरुण सिंह, रंजीत सिंह, धीरज कुमार, बिरेंद्रपाण्डेय, राजेश कुमार अध्यक्ष टेल्को प्रखंड, धर्मा राव अध्यक्ष साकची प्रखंड, रानी राव, रंजीत झा, चांदनी तिवारी, चंदा सिंह राजपूत, रश्मि निगार, शहनाज बानो, जिन्नत परवीन, परवाना बानो सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.