बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ का के नारों के साथ कदमा में हुआ पोस्टर का विमोचन

मानगो, सोनारी, और कदमा के कांवरिया जायेंगे सुल्तानगंज – – विकास सिंह

buzz4ai

बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा के प्रचार प्रसार के साथ यात्रा की जानकारी अधिक से अधिक यात्रा में जाने हेतु इच्छुक शिव भक्तों को मिले इस संदर्भ में पोस्टर का विमोचन कदमा के रंकनी मंदिर में माता रंकनी की पूजा आराधना कर बोल बम के नारों के साथ विधिवत किया गया । बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि आगामी 16 जुलाई को कदमा सोनारी, और मानगो के कुल 1000 कांवरियों का जत्था निशुल्क बस छोटी ,गाड़ी और ट्रेन के माध्यम से सुल्तानगंज रवाना होंगे। विकास सिंह ने कहा प्रत्येक वर्ष सोनारी और कदमा के लोग जाने के लिए संपर्क करते थे लेकिन साधन और सुविधा कम रहने के कारण उन्हें ले जाने में असमर्थता रहती थी, इस वर्ष तीन माह पूर्व से ही संघ के द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है जिस के संदर्भ में सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बीच में पड़ने वाले सारे धर्मशालाएं आवश्यकतानुसार आरक्षित कर लिए गए है । कदमा, सोनारी के वैसे लोग जिसे बाबा नगरी सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा नगरी देवघर जाने की इच्छा है लेकिन किसी ना किसी कारण से वें नहीं जा पा रहे हैं वैसे लोगों को चयनित कर संघ इस बार अपने संसाधनों के साथ सुल्तानगंज लेकर जाएगा कदमा सोनारी के लिए अरविंद महतो को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है । कदमा के रंकनी मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा करके बोल बम के नारे के साथ पोस्टर का विमोचन हुआ जिसमें मुख्य रुप से विकास सिंह ,अरविंद महतो, किशोर बर्मन ,चितरंजन वर्मा ,के पी सिंह ,भीम सिंह, सुभाष सिंह,गणेश मछुआ, बलवीर कुमार ,शिव कुमार राय,शिवराज सिंह,सुरेश पटनायक,अमित कुमार दास, दिलीप कुमार, रामजतन कालिंदी, साहेब कुमार, आशीष मछुआ, रोहित कालिंदी, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा अजय लोहार ,महेंद्र कालिंदी, राजवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This