जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस लाइन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर जमशेदपुर निवासी और वर्तमान में बोकारो के मुफस्सिल थाना में सर्किल इंस्पेक्टर पद पर तैनात रहे राजीव रंजन को अंतिम विदाई दी गई. बीते दिनों हृदय गति रुकने के कारण उनका असामयिक निधन हो गया था. राजीव रंजन कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत कर रहे थे.
परिवार के हर लोगों की हर आंख रही नम
राजीव रंजन अपने पीछे एक संपूर्ण परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनकी पत्नी, दो बेटियां, माता-पिता सहित कई सगे-संबंधी शामिल हैं. श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा और हर आंख नम थी.
सिटी एसपी और पुलिस अधिकारियों ने दी सलामी
गोलमुरी पुलिस लाइन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सिटी एसपी कुमार शुभाशीष समेत जिले के कई वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान सलामी परेड के साथ राजीव रंजन को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी गई. सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें एक समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और समाजप्रिय पुलिस अधिकारी के रूप में याद किया.
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जताया शोक
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि राजीव रंजन स्वभाव से बेहद सरल, मिलनसार और जिम्मेदार अधिकारी थे. पुलिस विभाग में उनके सभी साथियों से उनके मधुर संबंध थे. उन्होंने हमेशा पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया. समाज में उनकी एक खास पहचान थी.
श्रद्धांजलि सभा में राजीव रंजन की पत्नी, दोनों बेटियां और अन्य परिजन भी उपस्थित थे. सभी ने गहरे दुख के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. उनकी छोटी बेटी ने अपने पिता को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी, जिससे माहौल और भावुक हो उठा. राजीव रंजन की असामयिक मृत्यु से पुलिस महकमे के साथ-साथ समाज में भी शोक की लहर है। सभी ने उन्हें एक सच्चा, बहादुर और ईमानदार पुलिस अधिकारी बताया.