भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के उपाधीक्षक से मिलकर अस्पताल के नए भवन जो एमजीएम मेडिकल कॉलेजके पास मांनगो में बना है वहां अस्पताल केस्थानांतरण के संदर्भ में विस्तृत बात किया कारण की कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज है जो जमशेदपुर के साकची
में अवस्थित है इसके भवन की स्थिति अत्यंत दयनीय है, 2023 में ही भवन निर्माण विभाग ने कह दिया था कि यह बिल्डिंग जर्जर हो गई है कभी भी गिर सकती है फिर भी मरीजो का इलाज भगवान भरोसे हो रहा था, अंततः कुछ दिन पहले महिला प्रसूति विभाग का छत गिर ही गया तीन मरीज मर गए अनेको घायल होगए, दौरा के क्रम में देखा गया कि अस्पताल का छज्जा कई जगह गिर गया है वार्ड का प्लास्टर भी गिर रहा है डॉक्टर नर्स एवं मरीज घायल हो रहे हैं, देवेंद्र सिंह ने कहा कि 18 महीना पहले नया अस्पताल भवन कॉलेज के पास मांनगों में बनकर तैयार हो गया वहां क्यों नहीं सिप्ट किया गया,जब झारखंड में भाजपाकी श्री रघुवर दास की सरकार थी तभी केंद्र के मोदी सरकार के सहयोग से एलएनटी के द्वारा नए अस्पताल भवन बनना प्रारम्भ होगया था, पिछली सरकार के स्वास्थ मंत्री रहे श्री बन्ना गुप्ता को चाहिए था कि नये भवन में सिफ्ट करा दे अभी वर्तमान झारखंड सरकार में एक बयान वीर मंत्री है उलूल जुलूल बोलने में मास्टर हैँ अल्प ज्ञानी भी है डॉक्टर इरफान अंसारी उन्हें भी मालूम था किइस अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर है क्यों सोए थे? यह सब कमीशन का चक्कर है भ्रष्टाचार का बोलबाला है दोनों मंत्रियों पर फौजदारी मुकदमा होना चाहिए जो भी गरीब मरीज दब कर मरा है उसके लिए उत्तरदाई हेमंत सोरेन सरकार के ये दोनोंपूर्व एवं वर्तमान मंत्री तथा पदाधिकारी है आज के इस दौरे में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र गिरी, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पांडे, अधिवक्ता प्रभा शंकर तिवारी, अधिवक्ता आरके मिश्रा, विजय कुमार शर्मा इत्यादि थे
