Ranchi रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बोकारो में जमीन कारोबार से जुड़े लोग के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मंगलवार की सुबह ईडी की टीम बोकारो के चास स्थित राणा प्रताप नगर में महेश नागिया के घर पर पहुंची हैं और तलाशी ले रही है. जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम दो जगहों पर छापेमारी कर रही है. महेश नागिया जमीन और पेंट कारोबार से जुड़े है. 15 दिन पहले भी हुई थी छापेमारी : बीते 22 अप्रैल को ईडी ने रांची के साथ-साथ बोकारो जिले में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड किशोर किस्कू, रैयत इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन के उकरीद स्थित घरों और तेतुलिया में जमीन पर बने कार्यालय में तलाशी ली गयी थी. तेतुलिया मौजा स्थित खाता संख्या 59 और प्लॉट संख्या 450/426 की कुल एक एकड़ तीन डिसमिल जमीन में फर्जीवाड़े को लेकर यह कार्रवाई की गयी थी
