दंगाईयों को सरायकेला खरसावां ज़िला प्रशासन अविलंब गिरफ्तार करे।

दंगाईयों को सरायकेला खरसावां ज़िला प्रशासन अविलंब गिरफ्तार करे।

buzz4ai

प्रत्येक पीड़ित परिवार के आवेदन पर मुकदमा दर्ज करे जिला प्रशासन।

पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान कराए जिला प्रशासन। ताकि वो खोल कर करोबार कर सके।

आगजानी से प्रभावित परिवार को तत्काल सहायता प्रदान कर 50/50 लाख रुपया मुआवजा दे झारखंड सरकार।

आज दिनांक 30/4/2025 को NH 33 के एक होटल ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान चांडिल के नीमडीह थाना क्षेत्र झीमरी गवां घाटी दंगाई घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि
झीमरी कि घटना पूर्व योजना के तहत किया गया है। क्यूं कि घटना 24/4/2025 का था। अस्थानीय पुलिस लापरवाही बरती जिस कारण 26/4/2025 को दंगाईयों ने 2 घर 4 दुकान मे जम कर लुट पाठ कर घर दुकान को आग के हवाले कर दिया। नीमडीह पुलिस मोहाल खराब करने का मौका बाहरी लोगों को क्यों दिया हंगामा करने के लिए। बाबर खान ने कहा नीमडीह पुलिस पर बहुत बड़ा प्रश्न उठता है। जो दोषी है उन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है। जो लोग पीड़ित हैं उन के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज करने से आना कानी क्यों कर रहे हैं। पुलिस घटना स्थल से कई खोखा बरामद की लेकिन गोली बारी का जिक्र नहीं की है नीमडीह C O अपने FIR आवेदन मे। किया ये दंगाइयों को बचाने का काम नीमडीह पुलिस कर रही है। बाबर खान ने कहा कि नीमडीह पुलिस यदि प्रत्येक पीड़ित परिवार का आवेदन लेकर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करती है तो उपायुक्त सरायकेला खरसावां जिला कार्यालय के निकट झीमरी गवां के पीड़ित परिवार धरना दे कर न्याय की और मुआवजा की मांग करेगें। पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता सामग्री और सहायता राशि दे जिला प्रशासन ताकि पीड़ित परिवार अपना पालन पोषण करेंगें। बाबर खान ने कहा कि पीड़ित परिवार झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से मिलेगा। और घटी घटना से अवगत करायेगा। मानवाधिकार आयोग से भी न्याय की गोहर लगायेगा। बाबर खान ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषी दंगाईयों को सजा दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
आज के इस संवादाता सम्मेलन में मोहम्मद सलीम अंसारी, मोहम्मद अफ़रोज़,तहसीन हाश्मी, मोहम्मद सुल्तान, रूहुल अकील अंसारी,नासिर हुसैन,गुलज़ार वारसी, मोहम्मद नौशाद शामिल थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This