*पाकुड़ ACB की टीम ने ग्राम सेवक को 10,000 घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया*
*पाकुड़ :* एसीबी टीम ने पाकुड़ प्रखंड के जमशेरपुर पंचायत में पदस्थापित VLW (ग्राम सेवक) वतन कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मिली खबर के मुताबिक वतन कुमार से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
*खबर अपडेट की जा रही है…*