जमशेदपुर वरिष्ठ संवाददाता: सोमवार बिस्टुपुर के एक होटल में महिला इंटक झारखंड के द्वारा शशि आचार्य महासचिव की अध्यक्षता में बैठक रखी गई
जिसमें मुख्य रूप से महिला श्रमिक वर्ग कि महिलाओं की समस्या एवं अधिकार के बारे में बातें हुई की इसका निदान कैसे किया जाए सभी सदस्यों के विचार आया कि सर्वप्रथम जागरूक करने और उनको संगठित कर यूनियन से जुड़ना तभी संभव है महिला इंटर यूनियन में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए स्थानीय स्तर पर झारखंड महिला इंटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए ताकि कामगार महिला अधिकार को पा सके और इंटक की यूनियन से जुड़कर अपने आप को संगठित कर सके अपने हक और अधिकार को पा सके इसके लिए यूनियन को समय-समय पर ऐसी बातों पर चर्चा करते रहना चाहिए इस बैठक में मुख्य रूप से सुजाता सिंह महासचिव, संध्या सिंह सचिव, अरविंदर कौर सदस्य, सरस्वती देवी, मंजू कुमारी, अंशिका, रोमी सरकार, माधुरी महतो उपस्थित थी
