जमशेदपुर. जेम्को मैदान के बगल में गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान जाने वाले नए निर्मित रास्ते पर दूसरी छोड़ पर बेवजह बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है इसमें 20 घरों के पीछे निकास बंद हो जाएगा।
वहीं मंगलवार को बस्तीवासियों ने टाटा स्टील लैंड डिपार्मेंट को और जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौपा है और कहा है की वर्तमान में टाटा प्रबंधन द्वारा इस सड़क निर्माण के क्रम में घर के तरफ नाले का निर्माण कर रही है पर नाले के साथ-साथ बेवजा बाउंड्री वॉल का निर्माण भी कर रही है जो उचित नहीं है।
स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने बताया की कंपनी द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण कर उन 20 घरों को सड़क की सुविधा से वंचित किए जाने का काम प्रबंधन कर रही है जो या गलत है उन्होंने जिले के उपायुक्त से मांग की है की है की पूरी बस्ती नई सड़क का उपयोग करेगी तो 20 घरों को क्यों वंचित किया जा रहा है।
मौके पर रामचंद्र प्रसाद, संतोष सिंह, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, उमाशंकर, प्रीतम सिंह, प्रियंका देवी, सुमित प्रसाद, रासमुनी देवी, मंजू देवी दिनेश व अन्य उपस्थित थे