जमशेदपुर : कावरिया धाम बालाजी मंदिर में सभापति कमला शर्मा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ब्रह्मउत्सव पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया बैठक में कलमा शर्मा ने कहा इस वर्ष ब्रह्मोत्सव 3 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जायेगा और शहर के सभी धार्मिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया इस वर्ष विशेष पूजा वारई माता यज्ञम कराया जाएगा, और कुमकुम पूजा,और अंतिम दिन कल्याणम कराया जाएगा, उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को 10 दिनों तक पूजा में उपस्थित होकर अपना योगदान देने को कहा और शहर के सभी भक्तों को इस धार्मिक पूजा में उपस्थित होकर पुण्य का भागीदारी बने को कहा,बैठक में मंदिर के सभापति कमल शर्मा, महासचिव आर प्रभाकर राव, अध्यक्ष यस एन राजू,डी रामू,यस प्रसाद राव, मुकुंद राव, रवि रामचंद्रन, प्रमिला,पार्वती, इन्नी रवि ,रामा देवी,भानु,सोनी,उमा, लक्ष्मी, गायत्री,आदि लोग शामिल थे.
