मानगो चौक से मानगो पुल तक ट्रैफिक समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार मानगो में ट्रैफिक समस्या को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में हुई बैठक, सिटी एसपी, डीएमसी मानगो, ईई पथ प्रमंडल, ट्रैफिक डीएसपी, टाटा लैंड डिपार्टमेंट हेड समेत अन्य रहे मौजूद

buzz4ai

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार मानगो चौक से मानगो पुल तक ट्रैफिक समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में ट्रैफिक समस्या के विभिन्न कारणों पर चर्चा की गई तथा प्रभावी निराकरण को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में नो इंट्री के समयावधि में बदलाव पर चर्चा, बसों में सिर्फ बस स्टैंड से ही सवारी बैठाने, मानगो चौक से डिमना चौक तक सड़क के किनारे सब्जी विक्रेताओं द्वारा किया गया अतिक्रमण को हटाने तथा स्थाई दुकानदारों द्वारा शेड गिराकर सामान रखे जाने पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। बैठक में फिल्ड सर्वे के बाद सभी निर्णयों को धरातल पर उतारने की बात कही गई, 29.11.2024 से ही फिल्ड सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क किनारे से हटाये जाने वाले सब्जी विक्रेताओं को उचित स्थान देने पर भी चर्चा की गई ताकि उनके रोजगार पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े। बैठक में सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, डीएमसी मानगो श्री सुरेश यादव, ईई पथ प्रमंडल श्री दीपक सहाय, ट्रैफिक डीएसपी, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

भाजपा जमशेदपुर महानगर ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने किया नमन, सांसद विद्युत महतो, विधायक पूर्णिमा साहू समेत कई नेतागण रहे मौजूद