Ranchi : रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए 25 मई को वोटिंग होगी. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप रांची की ओर से लगातार विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में रांची संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डीएस रमेश, व्यय प्रेक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी स्वीप रांची दिनेश कुमार यादव, जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित रांची संसदीय क्षेत्र के विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं ने हिस्सा लिया साइकिल रैली मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर कचहरी चौक, फिरायालाल चौक होते हुए सुजाता चौक पहुंची और फिर वापस मोरहाबादी मैदान पहुंची. सभी पदाधिकारियों ने रांची के मतदाताओं से 25 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की.