चोरों ने घर लाखों का जेवरात उड़ाए

बोकारो। बोकारो के बी एस सिटी थाना अंतर्गत सेक्टर 1 बी स्थित क्वार्टर संख्या 365 से चोरों ने लाखों का जेवरात उड़ा लिया. इसको लेकर थाना को लिखित आवेदन दिया गया. बताया जाता है कि उक्त क्वार्टर करीब एक माह से बंद पड़ा था, जिसका लाभ चोर उठा ले गए. गृह स्वामी नीतीश कुमार ने बताया कि मेरे पिता कृष्णनंदन सिंह की मृत्यु हो गई थी. पिता का दाह संस्कार एवं श्राद्धकर्म के लिए 10 फरवरी को ओ पैतृक गांव पटना निकल गए. पूरा परिवार सदमे में था. इस बीच 4 मार्च को पड़ोसी से सेक्टर के आवास में चोरी की सूचना मिली. कहा कि इनमें से अधिकांश जेवरात मेरी मां के है. वहीं कुछ मेरी दीदी के और कुछ मेरे विवाह के लिए खरीदा गया था. इस मामले पर बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही हमने अनुसंधान शुरू कर दिया है. जल्द ही यह गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा.

buzz4ai

नीतीश कुमार ने अपने आवेदन में पुलिस को लिख कर दिया है कि चोरों ने घर के अलमारी लॉकर आदि को तोड़कर नगद ₹25000 सहित सोना चांदी के जेवरात चुरा ले गया. इनमें सोना के आभूषण में गले का 3 का चैन, एक हार, 2 मांगटिका, 3 जोड़ा हाथ का कंगन, 3 जोड़ी झुमका, 5 अंगूठी, दो मंगलसूत्र तथा 3 जितिया शामिल है. वहीं, चांदी के आभूषणों में 25 चांदी का सिक्का, दो ब्रेसलेट, 9 लड़छा, 1 कमरधनी भी चोरी चली गई.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This