गुरु इस फिल्म से कर रहे डेब्यू, देखें टीजर

मुंबई : सिंगर गुरु रंधावा फैंस के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। उनकी खनकती आवाज सबको दीवाना बना देती है। गुरु ने म्यूजिक वीडियो के साथ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में कई शानदार गाने गाए हैं। जब भी वे अपने नए गाने के साथ आते हैं तो सोशल मीडिया पर धमाल मच जाता है। अब उनके फैंस को एक सरप्राइज मिलने वाला है। दरअसल वे जल्द ही गुरु के एक और टैलेंट से रूबरू होंगे। गुरु एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

buzz4ai

आज मंगलवार (30 जनवरी) को उनकी डेब्यू फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का टीजर जारी कर दिया गया। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें गुरु सिरफिरे ‘मजनूं’ बने नजर आ रहे हैं। गुरु के साथ फिल्म में एक्ट्रेस सई मांजरेकर हैं। टीजर की बात करें तो इसमें गुरु और सई की बढ़िया केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म में अनुपम खेर और ईला अरुण भी हैं। इससे पहले फिल्म के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला लुक साझा किया था और कैप्शन में लिखा था, “प्यार, हंसी और आश्चर्य का एक झोंका इंतजार कर रहा है! कुछ खट्टा हो जाए में उनकी कभी न भूलने वाली यात्रा पर सिरफिरा मजनू और खूबसूरत लैला से जुड़ें।

फिल्म की कहानी आगरा में सेट की गई है, जो कि एक फैमिली एंटरटेनर होने वाली है। इसे जी. अशोक ने डायरेक्ट किया है, जबकि अमित भाटिया और लवीना भाटिया प्रोड्यूसर हैं। यह 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि गुरु ने ‘सूट पटियाला’, ‘नाच मेरी रानी’, ‘इशारे तेरे’, ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘सूट, सूट, इश्क तेरा’ और ‘बेबी गर्ल’ सहित कई चार्टबस्टर्स गाए हैं। दूसरी ओर, सई की यह तीसरी हिंदी फिल्म होगी। वह इससे पहले ‘दबंग 3’ और ‘मेजर’ में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.