कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बड़ा भुईन व मणिकर्ण रोड के सियुंड के पास दो अलग-अलग मामलों में दो किलो 408 ग्राम चरस बरामद की है। इसमें पुलिस ने लगवैली के ज्ञान चंद से 1.302 किलो और सियुंड में पंजाब के होशियारपुर निवासी संदीप कुमार से 1.106 किलो चरस की खेप बरामद की है।
पुलिस एनडीपीएस एक्ट में दोनों के पूछताछ कर रही है। दोनों लोगों ने चरस को कहां से लाई, इसपर पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस गश्त के दौरान दोनों लोगों को पकड़ा है। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।