कोर्ट में शादी करने पहुंचे प्रेमी युगल, प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीटा

जमशेदपुर के पुराना कोर्ट परिसर के रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर उस वक्त भीड़ जमा होने लगी जब शादी करने पहुंचे प्रेमी युगल पर हमला कर दिया गया. मौके पर पहुंचे प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की पिटाई कर दी और प्रेमिका को जबरदस्ती अपने साथ ले गए. दरअसल, सोनारी निर्मल नगर निवासी 21 वर्षीय संजय मछुआ बस्ती के ही रहने वाली 19 वर्षीय संजना कर्मकार के सात बीते पांच सालों से प्रेम संबंध में है. गुरूवार को दोनो शादी करने कोर्ट पहुंचे थे. सूचना पर संजना के परिजन मौके पर पहुंचे और संजय की पिटाई कर दी. परिजन जबरदस्ती संजना को अपने साथ ले गए.संजय ने बताया कि वह मूल रूप से चौका का रहने वाला है और फिलहाल निर्मल नगर में रह रहा है. पांच वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती संजना से हुई थी. इसकी जानकारी पर संजना के परिजनों ने घर आकर पिटाई भी की थी और संजना से अलग रहने को कहा था. संजना जब 18 साल की हुई तो 31 अक्टूबर को दोनो ने शादी के लिए कोर्ट में अर्जी दी. नवंबर में शादी की तारीख थी पर किसी कारणवश शादी नहीं हुई. गुरूवार को शादी होनी थी. दोनो शादी करने जा रहे थे तभी संजना के परिजन पहुंच गए और पिटाई करने लगे.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This