मुंबई : जापान में लगातार भूकंप और सुनामी की चेतावनी के बाद हालात बेहद खराब हैं। साउथ इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर वहां परिवार के साथ नए साल को सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। एनटीआर लगभग एक हफ्ता तक जापान में रहे और आज मंगलवार (2 जनवरी) सुबह ही घर लौटे हैं। उनकी सुरक्षित वापसी से फैंस को राहत मिली है। एनटीआर को हैदराबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनके साथ दोनों बच्चे भी थे।
एनटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर फैंस से बात की है। एनटीआर ने लिखा, “मैं जापान से वापस घर आ गया हूं। वहां आए भूकंप के झटकों से सदमे में हूं। मैं पिछले एक हफ्ते से वहां था और अब वहां के लोगों के लिए मेरा दिल फटा जा रहा है। शुक्रगुजार हूं वहां के लोगों की हिम्मत को देखकर और उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही रिकवर करेंगे। हिम्मत बनाए रखना जापान।”
बता दें कि एनटीआर पत्नी लक्ष्मी प्रणति और बच्चों अभय और भार्गव के साथ घूमने गए थे। इंटरनेट पर फैंस एनटीआर को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और पूरे जापान को आपदा के प्रकोप से बचाने के लिए दुआ कर रहे हैं। हाल ही में एनटीआर ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ का नया पोस्टर जारी किया था। इसमें सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी हैं।