जमशेदपुर: पिकनिक मनाने के लिए घर से निकले इन युवकों की सड़क हादसे में मौत की खबर परिवार के लोगों के पास जैसे ही पहुंची कि बाबाकुटी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास का मोहल्ला चीख-पुकार और चीत्कार से गूंज उठा। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि नए साल का जश्न मनाने गये ये सभी युवक अब कभी नहीं लौट पायेंगे।
दोपहर तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद सभी शव उनके आवास लाये गये। यहां से अंतिम संस्कार के लिए अर्थियां एक साथ दो गाड़ियों में पार्वती घाट के लिए निकलीं, जहां अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सुबह घना कोहरा था, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। वहीं, गाड़ी की रफ्तार अधिक थी, जिससे पोल में गाड़ी टकरायी और फिर डिवाइडर से टकराते पेड़ से जा टकरायी और परखच्चे उड़ गये।
बताया जाता है कि 31 की रात सभी दोस्त बाबाकुटी के एस रोड में नववर्ष की पिकनिक की तैयारी के लिए एकजुट हुए थे और पुराने साल को सभी ने जश्न के साथ विदा किया। सभी ने एक साथ लिट्टी-चोखा बनाया, वहीं सुबह में पिकनिक की तैयारी कर ली। इसके बाद सूरज की टाटा इंडिगो कार में सवार होकर सभी पिकनिक मनाने के लिए निकल पड़े।