शाहजहांपुर. शाहजहांपुर में उसे समय हड़कंप मच गया, जब बीच बाजार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं गोली लगने से घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी बहन के प्रेम प्रसंग की वजह से नाराज था. वहीं पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पूरा मामला शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के तिकुनिया का है. यहां के गुजरोडा गांव का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार खुटार थाना क्षेत्र के कुसमा गांव में रहने वाले अपने फूफा राजपाल के यहां आया था. वह फुफेरे भाई अमरजीत की मिक्सर मशीन पर मजदूरी करता था.
जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र अपने फुफेरे भाई अमरजीत के साथ गांव से तिकुनिया चौराहे पर मोबाइल सुधरवाने आया था, जहां दोनों तिकुनिया चौराहे पर खड़े थे. उसी दौरान वहां पड़ोस में रहने वाला युवक आया और उसने अपनी गोट से तमंचा निकाल कर धर्मेंद्र कुमार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल धर्मेंद्र कुमार वहीं गिर गया. घटना की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए.
अस्पताल पहुंच डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई का कहना है कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के भाई का था आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग
मृतक धर्मेंद्र कुमार के फुफेरे भाई अमरजीत ने बताया है कि वह अपने ममेरे भाई धर्मेंद्र के साथ मोबाइल बनवाने तिकुनिया चौराहे पर आया था. तभी वहां अचानक पास में ही रहने वाला युवक आ गया. उसने मुझ पर तमंचा तान दिया. तभी हमने उसका हाथ पकड़ लिया और इतने में उसने धर्मेंद्र पर फायर कर दिया. इस दौरान गोली धर्मेंद्र के सीने में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि एक साल पहले अमरजीत और आरोपी युवक का बहन से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. वहीं धर्मेंद्र की मौत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.